अनुभवी अभिनेत्री वहीदा रहमान फिल्मकार गुरुदत्त के साथ अपने कथित रिश्ते की बात पर हमेशा चुप रही हैं। हाल ही में आई अपनी जीवनी 'कनवर्सेशन विद वहीदा' में भी उन्होंने इस बारे में कुछ कहने से परहेज रखा। जीवनी के लोकार्पण के दौरान जब उनसे गुरुदत्त से संबंधों की बाबत सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, "मैं इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहती, मेरी निजी जिंदगी से किसी को वास्ता नहीं होना चाहिए।"
किताब की लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा, "हमें अभिनेत्री के निजी जीवन का सम्मान करना चाहिए और अपनी हद नहीं पार करनी चाहिए। हम सब उनके काम के लिए उनसे बेहद प्यार करते हैं, न कि उनके निजी रिश्तों और निजी मसलों के लिए।"
गुरुदत्त के आत्महत्या कर लेने के बारे में वहीदा ने कहा कि इस बारे में कोई नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? वहीदा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फिल्म 'कागज के फूल' की असफलता की वजह से वह अवसाद में थे, क्योंकि उसके तुरंत बाद उन्होंने 'चौदहवीं का चांद' बनाई, जो सुपरहिट हुई।"
गौरतलब है कि गुरुदत्त 10 अक्टूबर, 1964 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
Monday, April 07, 2014 18:34 IST