बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके इरफान बेहद चर्चित फिल्म 'जुरासिक पार्क' के चौथे सिक्वल जुरासिक वर्ल्ड में एक अहम किरदार निभाने के लिए पूरे मई महीने अमेरिका में रहेंगे जहां उनकी शूटिंग का पहला शेडयूल हवाई द्वीप में है।
शनिवार रात को अमेरिका रवाना होने से पहले इरफान ने बताया, स्टीफन स्पीलबर्ग इस फिल्म के निर्माता हैं। इसका निर्देशन कोलिन ट्रेवोरो कर रहे हैं। फिल्म के पहले शेडयूल की शूटिंग के लिए पूरे मई का महीना मैं हवाई द्वीप में गुजारूंगा।
फिल्म में बारे में अधिक बताने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मैं पार्क के मालिक की भूमिका निभा रहा हूं। इसके वर्ष के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
इरफान इससे पूर्व भी द वॉरियर, इ अमेजिंग स्पाइडरमैन, लाइफ ऑफ पाई, स्लमडॉग मिलेनियर, लन्च बॉक्स जैसी कई चर्चित अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में आई अंतरराष्ट्रीय फिल्म लन्च बॉक्स के लिए दुबई फिल्म समारोह में उन्हें बेहतरीन अभिनेता के खिताब से नवाजा गया।
इरफान ने कहा कि मैंने अब तक अपने लिए जिन फिल्मों को भी चुना उसके लिए मुझे कभी कोई अफसोस नहीं हुआ। मैं फिल्म को चुनने में काफी सावधानी रखता हूं कि कहानी क्या है, फिल्म में मुझे कौन सा चरित्र निभाना है और इन सबमें अहम यह बात होती है कि वह चरित्र मुझे फिर खुद को खोजने का मौका देता है या नहीं। यह एक चीज मुझे आनंद देती है जिसमें मैं बार-बार डूबना चाहता हूं।
वर्ष 2012 में फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने वाले इरफान कहते हैं कि अभी तक कुछ चर्चित भारतीय फिल्में अंतरराष्ट्रीय समारोहों में जाती थीं तो उनको कला समीक्षक और गिने चुने लोग ही देखते थे लेकिन निर्देशक रीतेश बत्र की भारतीय विषयवस्तु पर बनी फिल्म 'लन्च बॉक्स' ऐसी पहली फिल्म है जिसे विदेशों में आम दर्शकों ने पसंद किया और हॉल में जाकर फिल्म देखी।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय सिनेमा के लिए एक शुभ संकेत है कि खांटी देशी विषय पर बनी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला समीक्षकों के बजाय आम दर्शकों ने हाथों हाथ लिया और दिल से सराहा। इसके अलावा इरफान सुजीत सरकार की फिल्म पीकू में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं जिसके शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।
Monday, April 07, 2014 18:36 IST