अदाकारा आलिया भट्ट का कहना है कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर आकर्षक हैं और वह उनसे विवाह करना चाहती है।
आलिया करण जौहर के सेलिब्रेटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' के आगामी एपिसोड में दिखेंगी। करण ने जब 'रणबीर को लेकर उनकी भावनाओं के बारे में सवाल किया तो 21 वर्षीय अदाकारा ने उनकी काफी प्रशंसा की।
आलिया ने कहा 'मेरा मानना है कि सचमुच वह आकर्षक हैं और मैं उनसे शादी करना चाहती हूं।' जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी चाहत के बारे में रणबीर की मां नीतू कपूर को बताया है और क्या कैटरीना कैफ को इसके बारे में पता है आलिया ने कहा, ''हर कोई मेरा इरादा जानता है। मैंने सब रिकार्ड पर कहा है।''
रैपिड फायर राउंड में जब करण ने आलिया से फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे शख्स का नाम बताने को कहा जिनके साथ वह रोमांटिक डेट पर जाना चाहेंगी आलिया ने तुरंत ही जवाब दिया रणबीर।
Monday, April 07, 2014 18:40 IST