प्रख्यात संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। लाहिड़ी सोमवार को अपने बेटे, बेटी और दामाद के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। श्रीरामपुर लोकसभा सीट में हुगली और हावड़ा जिलों के हिस्से आते हैं।
बप्पी लाहिड़ी ने चुनाव प्रचार के लिए सुपरस्टार सलमान खान, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और आशा भोसले को लाने का वादा किया।
Tuesday, April 08, 2014 19:34 IST