विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को अभिनेता राहुल बोस ने मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। राहुल ने सिंगापुर में डेंगू विरोधी अभियान चलाया है। राहुल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "अभी अभी सिंगापुर से लौटा हूं, जहां हर तरफ डेंगू विरोधी अभियान जोरों पर है। मॉल में, स्कूलों में, शॉपिंग कांप्लेक्स में हर जगह यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का हिस्सा होने के लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। आज (सोमवार) से ट्विटर पर इसकी शुरुआत कर रहा हूं।"
राहुल की अपनी एक गर सरकारी संस्था भी है, जिसका नाम 'द फाउंडेशन' है। उनकी संस्था का उद्देश पूरी दुनिया से हर तरह का भेदभाव खत्म करना है।
Tuesday, April 08, 2014 19:36 IST