जैकलिन फर्नांडीज़ बॉलीवुड कि एक ऐसी सेलेब है जो कि हमेशा न्यूज़ में बनी रहती है अपने फैशन, स्टाइल तथा अपनी फिटनेस कि प्रति जागरूकता के चलते और यह बस उनके फैंस ही नहीं दूसरे एक्टर्स भी उनका स्टाइल अपना रहे है।
हालही के दिनों यह देखा गया कि दीपिका पादुकोण ने वैसा ही जैकेट पहना था जो कि कुछ दिन पहले एक इवेंट पर जैकलिन ने पहना था बस यह ही नहीं नर्गिस फाकरी ने भी एक ड्रेस ऐसा पहना था जिसे जैकलिन पहले ही पहन चुकी है।
इतना ही नहीं ट्विटर पर भी जैकलिन को कही अभिनेत्रियाँ फॉलो कर रही है क्यूंकि जैकलिन कि स्टाइल कॉपी कि जा सके।
Tuesday, April 08, 2014 19:37 IST