बिग बी की फिलम ' भूतनाथ रिटनर्स' अगले हफ्ते प्रदर्शित होने वाली है। साथ ही यह फ़िल्म राजनीतिक और चुनावी ताने-बाने से ही बुनी है।ऐसे में फ़िल्म को वास्तविक चुनावों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। लेकिन बिग बी इसे मात्र एक संयोग ही बताते है। फिल्म में भूत भ्रष्ट नेताओं के साथ पंगा लेता है। 71 वर्षीय बच्चन का कहना है कि देश की राजनीति परिस्थितियों को बदलने के लिए युवाओं को मतदान जरूर करना चाहिए।
दिल्ली में मतदान के अगले दिन 11 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म के प्रचार के लिए यहां आए बच्चन ने कहा "हमने फिल्म पर डेढ़ साल पहले काम करना शुरू किया था और नहीं जानते थे कि यह चुनाव के दौरान रिलीज होगी।"
'भूतनाथ रिटनर्स ' अपनी कहानी के जरिए मतदान के पक्ष में गंभीर संदेश देती है। इसके बारे में वह कहते है, " एक वोट हमारे देश में बड़ा बदलाव ला सकता है और मुझे लगता है कि युवाओं को बदलाव लाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए।"
अभिनेता का यह भी कहना है कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और उन्होंने कभी भी मतदान का मौका नहीं गंवाया है।
इलाहाबाद सीट से सांसद रह चुके बच्चन ने कहा, "मैं अपने कॉलेज के दिनों से मतदान कर रहा हूं। मुझे यह याद नहीं है कि पहली बार किस साल वोट दिया था, लेकिन जहां तक मुझे याद है मैंने कभी मताधिकार के इस्तेमाल का मौका नहीं गंवाया। "
Wednesday, April 09, 2014 18:20 IST