एक सूत्र कहता है, "इस प्रोजेक्ट में तिग्मांशु धुलिया और उनकी टीम का नाम कहीं शामिल नहीं किया गया है। इसमें कुछ ना कुछ तो छूटा है।" वहीं फ़िल्म के निर्देशक, साई कबीर कहते है, "पहले पोस्टर्स में उनका नाम कहीं भी नहीं था, और मुझे बिलकुल भी नहीं पता कि ये कैसे हुआ।लेकिन पहले प्रोमोज और पोस्टर्स में निर्माता तिग्मांशु धुलिया, राहुल मित्रा और नितिन तेज आहूजा के नामों को शामिल किया गया था।"
वेव फिल्म्स के एक वक्ता का कहाना है, "समय की बाध्यता के कारण प्रोमोशन की सभी सामग्रियों में सभी निर्माताओं के नामों को शामिल कर पाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन तिग्मांशु का नाम स्टंडीज़ में शामिल किया गया था जिन्हें मुंबई के सभी मल्टीप्लेक्स में लगाया गया
है।" अचंभे की बात है कि जब किसी भी प्रोमो में तिग्मांशु और उनकी टीम का नाम शामिल नहीं किया गया है तो, संयोग से जब तिग्मांशु सैफ अली खान की फ़िल्म 'बुलट राजा' के टाइटल की तैयारी कर रहे थे तो अभिनेता ने 'बुलट राजा' की बजाय 'रिवॉल्वर' टाइटल का सुझाव दिया था। इसके बाद काफी सारे शब्दों से खेलने के बाद अभिनेता और सह-निर्माता राहुल मित्रा 'बुलट राजा' पर आकर रुक गये थे।