अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग तो पूरी कर ली है, वहीं अब उनका अगला लक्ष्य है उनकी फ़िल्म 'एनएच 10' जिसकी शूटिंग राजस्थान में होगी, और इसी के लिए अनुष्का सोमवार को राजस्थान रवाना हो गई है।
सोमवार को अनुष्का को मुंबई के घरेलू हवाई अड्डे पर देखा गया। संयोग की बात ये है कि इसी दिन विराट कोहली भी ढाका से मुंबई पहुंचे है।
Wednesday, April 09, 2014 18:26 IST