जैकलिन फर्नांडिस ने अब से पहले अपनी माँ के सभी जन्मदिन उनके साथ ही मनाए है। लेकिन इस बार वह अपनी माँ किम के जन्मदिन पर बहरान नहीं जा पाएंगी।
अभिनेत्री कहती है, "आज मेरी माँ का जन्मदिन है। लेकिन मैं शूटिंग कर रही हूँ। जैसे ही मेरा शूटिंग का कार्यक्रम खत्म होता है मैं माँ के जन्मदिन के तौफे के साथ उनके पास उनसे मिलने पहुंच जाउंगी।
Wednesday, April 09, 2014 18:27 IST