ये अभिनेता अपने एक्शन दृश्यों के लिए जाने जाते है। इन्होने दक्षिण की कुछ फिल्मों में काम भी किया है। लेकिन अब इनसे जुडी एक बात ये सामने आई है कि उनकी पीआर टीम द्वारा उनके और नवोदित अभिनेता के बीच समानता बताई है जो कि अभी इंडस्ट्री में अपनी पहली फ़िल्म के साथ शुरुआत कर रहा है और उसकी पहली ही फ़िल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है। साथ ही ये नवोदित अभिनेता एक बड़े अभिनेता का बेटा भी है।
एक सूत्र कहता है, 'इस नवोदित अभिनेता की फ़िल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन साथ ही यह भी कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि फ़िल्म में उनके एक्शन और स्टंट्स को किसी दूसरे अभिनेता के स्टंट्स से मिलते-जुलते रहा है। यह बेहद मनोरंजक है क्योंकि उस अभिनेता और इस स्टार के बेटे में आपस में कोई मेल नहीं है। साथ ही उनकी फ़िल्म किसी सामान्य मुद्दे को नहीं उठाती। यह तो अभिनेता की पीआर टीम की कड़ी मेहनत है जो चाहते है कि लोग उनके बारे में लिखे और अभिनेता लाइमलाइट में बना रहे।"
ऐसा लगता है कि अभिनेता की पीआर टीम इस तरह की कहानियों को फैला रही है, कि कैसे एक अभिनेता का बेटा किसी दूसरे अभिनेता के पदचिन्हों पर चल रहा है। साफ़ तौर पर एक असुरक्षा और जलन ने अभिनेता के व्यवहार को बेहद अजीब बना है है। जिस से सभी चकित है।
Wednesday, April 09, 2014 18:48 IST