मैं अभी भी एंग्री यंग मैन का किरदार निभा सकता हूँ: बिग बी

Wednesday, April 09, 2014 18:50 IST
By Santa Banta News Network
हिंदी सिनेमा में 'एंग्री यंग मैन' के किरदारों के लिए जाने जाने वाले बिग बी कहते है, "मैं अभी भी ऐसा कर सकता हूँ" समय के साथ आपको बदलना पड़ता है। आपका हर समय एक ही तापमान नहीं होता, ये तब होता है जब आप स्कूल या कॉलेज में होते है। और मुझे लगता है कि आपको मिलने वाले किरदारों के मामले में भी यही बात है।

​ ​यह कहना नहीं होगा कि अब यह खत्म हो चुका है , लेकिन हाँ अगर किसी फ़िल्म में एंगर को दिखाना जरुरी है तो मैं इसे अभी भी कर सकता हूँ। यह फ़िल्म के किरदार पर निर्भर करता है, कि फ़िल्म की कहानी और निर्देशक की क्या मांगे है।

​ ​71 वर्षीय अभिनेता अपने करियर में अब तक, बहुत प्रकार के किरदार निभा चुके है। कहीं 'विरुद्ध' में न्याय के लिए लड़ता एक पिता। तो कहीं 'चीनी कम' में खुद से ही प्रभावित कुक, कहीं 'ब्लैक' में एक अंधी और बहरी लड़की के अध्यापक, और कहीं 'पा' में प्रोगेरिया से जूझता एक बच्चा। कहने का आशय ये है कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में अपने किरदारों के साथ बहुत से प्रयोग किये है।

​ ​मुझे लगता है कि जब आपकी उम्र हो जाती है तो आप एक रोमांटिक हीरो का किरदार नहीं निभा सकते। इनके अलावा भी जाहिर तौर पर बहुत से किरदार होते है। जब आप अपनी 72 की उम्र तक पहुंच रहे हो, तो खुद ब खुद फ़िल्म में आपके किरदार के लिए एक सीमा तय हो जाती है।लेकिन मैं वास्तव में बहुत भागयशाली हूँ कि ऐसे-ऐसे किरदार मुझे मिल रहे है।"

​ ​लगभग 40 दशक तक फ़िल्म इंडस्ट्री पर लगातार राज करने वाले बिग ने अपने करियर में लगभग 180 से भी जायदाद फ़िल्में की है। राष्ट्रिय पुरुस्कार विजेता अभिनेता कहते है कि वह अभी भी काम को बोझ नहीं समझते। और हर सुबह उठकर सेट पर जाने के लिए उत्साहित रहते है।

​ "​मैंने इस तथ्य का आनंद उठाया है कि मुझे उठना है और काम पर जाना है। यहांतक कि ऐसे भी दिन होते थे जब मेरी छुट्टी होती थी तो मैं सोचता था कि मैं क्या करूँ। मुझे समझ नही आता था कि मैं परिवार के साथ समय बिताऊं, गेम खेलूं, पढूं, लिखूं या टीवी देखूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके पास बहुत सी स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए है, और यह एक वरदान होता है, और मैं इस वरदान का अधिकृत होकर खुश हूँ।

​ ​बिग बी जहाँ अपनी फ़िल्म भूतनाथ में एक राजनीतिक ताने-बाने में बनी फ़िल्म में नजर आने जा रहे है वहीं इस से पहले भी वह फ़िल्म 'सत्यागृह' में राजनीतिक कुरीतियों से जूझते हुए एक व्यक्ति का किरदार निभाया था।

​ ​बिग बी कहते है, ​" ​यह पूरी तरह से एक संयोग ही था कि प्रकाश झा (सत्यागृह के निर्देशक) ने हमेशा एक विशेस विषय को लेकर फ़िल्म बनाई है। इस शैली में फ़िल्म बनाना उनके लिए मात्र एक संयोग था। वहीं 'भूतनाथ रिटर्न्स' सिर्फ व्यंग से कहीं आगे है। इसमें बहुत सारा ह्यूमर है और बच्चे है। इसमें एक राष्ट्र के हालात पर अगर गंभीर टिप्पणियां भी की गई है तो वह भी हास्य के तरीके से की गई है।"

​ ​नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म इसी शुक्रवार को थियेटर में होगी। इस फ़िल्म में बिग बी फिर से एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाएंगे। जिसमें यह भूत एक झुग्गी में रहने वाले बच्चे के साथ दोस्ती करता है, और फिर उसके साथ मिलकर समाज की बुराइयों के साथ लड़ता है। फ़िल्म में बोमन ईरानी एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभा रहे है।

​ ​साथ ही इसके अलावा भी बिग बी बिजोय के निर्देशन में बन रही एक फ़िल्म में भी काम कर रहे है और इसकी पुष्टि भी उन्होंने की है, ​"हाँ मैं इस फ़िल्म में हूँ। फरहान अख्तर फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है। विधु इसका निर्माण कर रहे है। और मैं बिजोय के साथ काम कर के बहुत खुश हूँ। वह एक बेहद होनहार नवोदित निर्देशक है। यह एक चैस खिलाडी की कहानी है। ​​
कार्तिक और श्रीलीला की रोमांटिक मिरर सेल्फी ने किया लोगों को हैरान, आखिर क्या है माजरा!

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के कारण

Wednesday, May 14, 2025
द रॉयल्स: ईशान खट्टर ने आईएमडीबी एक्सक्लूसिव में इस वजह से कहा जीनत अमान शनदार ट्रीटमेंट की हकदार!

हाल ही में ओटीटी पर रिलीज़ हुई द रॉयल्स का प्रशंसकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, क्योंकि इसमें कई स्टार्स के साथ

Wednesday, May 14, 2025
जान्हवी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन: क्यों हैं लोग एक्टर्स की हॉट फिटनेस के दीवाने!

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर, जो कि दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं, न केवल एक होनहार कलाकार के

Wednesday, May 14, 2025
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT