अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म बनाने में व्यस्त हैं, लेकिन वह कहते हैं कि भविष्य में निर्देशक बनने की उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वह 'फुगली' फिल्म के ट्रेलर लांच पर मौजूद थे, जिसका निर्माण उन्होंने अश्विनी यर्दी के साथ उनके ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स के बैनर तले किया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कभी निर्देशक बनने की योजना है? अक्षय ने कहा, "मैं निर्देशन के क्षेत्र में नहीं जाना चाहता। मैं जहां हूं, खुश हूं..मुझे वह चीज क्यों करनी चाहिए, जिसे मैं नहीं जानता?"
46 वर्षीय अक्षय ने विभिन्न फिल्मों में अपने अभिनय और बेखौफ मारधाड़ दृश्यों से प्रभावित किया है। उन्होंने वर्ष 2008 में फिल्म निर्माण में हाथ आजमाया और अपना प्रोडेक्शन हाउस हरि ओम एंटरटेंमेंट शुरू किया।
वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'गब्बर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
कबीर सदानंद निर्देशित 'फुगली' में नवोदित मोहित मारवाड़ और कायरा आडवाणी हैं। इसके अलावा मशहूर मुक्केबाज विजेंदर सिंह और अभिनेता जिमी शेरगिल भी हैं।
Wednesday, April 09, 2014 18:51 IST