साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म हीरोपंती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, खासतौर से फ़िल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ की वजह से। फ़िल्म का ट्रेलर जो कि हाल ही में रिलीज़ हुआ है, उसमें टाइगर के ज़बरदस्त ऐक्शन स्टंट्स ने लोगों के बीच हलचल मचा दी है। अपनी फ़िल्मी दौर की शुरुआत टाइगर हीरोपंती से करने जा रहे हैं।
हीरोपंती का पहला गाना 'विसल बजा के' भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस गीत में जैकी श्रॉफ की फ़िल्म हीरो की एक बेहद प्रसिद्ध बांसुरी धुन सुनाई देगी। जैकी की उस फ़िल्म के बाद ये धुन देशभर के सभी बांसुरी वालों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो गया था। और आज भी ये धुन अकसर सुनाई देती है।
हीरोपंती का ये गीत साजिद सभी बांसुरी वालों को समर्पित करना चाहते हैं। साजिद के हिसाब से, 30 साल से हीरो की इस धुन को आजतक ज़िंदा रखने का श्रेय पूरी तरह से उनको जाता है, अगर वे इसे ज़िंदा नहीं रखते तो शायद लोग अभी तक भूल गए होते।
यही नहीं, फ़िल्म के गाने 'विसल बजाके' के लॉन्च के दौरान साजिद ने 10 बांसुरी वालों को आमंत्रित भी किया है।
फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत सराहा है और हीरोपंती की टीम को आशा है कि उनके पहले गाने को भी दर्शक पसंद करेंगे।
Wednesday, April 09, 2014 18:56 IST