Bollywood News


'क्रिश' से जुड़ाव महसूस करता हूं : अर्जुन

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कहते हैं कि आगामी फिल्म '2 स्टे्टस' में उनका किरदार 'क्रिश' जिन भावनाओं से गुजरता है, वह उनसे जुड़ाव महूसस करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं क्रिश की भावनाओं से बहुत हमदर्दी जताता हूं और फिल्म करने का निर्णय लेते समय इससे फर्क पड़ा।"

​ 28 वर्षीय अर्जुन ने यहां सोमवार को '2 स्टेट्स' के नए आवरण के लांच मौके पर कहा, "वह बहुत ही पारिवारिक है। व्यवहार से बेहद भला और नेक है। उसने अपनी मां का पक्ष लिया और उस रिक्तता को दूर करने की कोशिश की, जो कुछ मतभेदों की वजह से पिता, बेटे और मां के बीच है।"

​ '2 स्टेट्स' फिल्म चर्चित लेखक चेतन भगत के इसी नाम से लिखे उपन्यास पर आधारित है।

​ फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं। 18 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में आलिया अभिनेता अर्जुन संग रोमांस करती नजर आएंगी।

End of content

No more pages to load