अभिनेता इमरान खान फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'भावेश जोशी' छोड़ चुके हैं। वह कहते हैं कि फिल्म छोड़ने के पीछे कोई अप्रिय वजह नहीं थी। इमरान ने आईएएनएस को बताया, "मैं फिल्म न करने की वजह के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। यह अनुचित है। फिल्म छोड़ने की कोई अप्रिय वजह नहीं है।"
उन्होंने कहा, "उनके और मेरे बीच कुछ है, इसलिए मैं किसी से बुरा बर्ताव नहीं करना चाहता।"
'भावेश जोशी' में इमरान को प्रमुख भूमिका निभानी थी।
आखिरी बार फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' दिखे इमरान फिलहाल अपनी पहली संतान के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम अवंतिका है।
उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की और वह कहते हैं कि यह वास्तव में निराशाजनक है।
उन्होंने कहा, "यकीनन यह निराशाजनक है, लेकिन इंसान को इससे निबटना सीखना चाहिए..मुझे नहीं लगता कि मैंने जरा भी बेवकूफी भरे विकल्प चुने।"
Wednesday, April 09, 2014 18:58 IST