पतोडी खानदान के नवाब अभिनेता सैफ अली खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान से शादी के बाद वे बतौर उनकी पत्नी सारे कर्तव्यों को बहुत ही गंभीरता से निभा रही है।
करीना फ़िलहाल बहुत ही व्यस्त शेडूल से गुजर रही है वे अपनी एड शूट रोमानिया के बुखारेस्ट में कर रही है, साथ ही सिंघम २ के शूटिंग के लिए वे अपने शेडूल के साथ जग्गलिंग कर अपनी सासु माँ शर्मीला टागोर के साथ १० बेड रूम वाले पतोडी पैलेस को अपने अनुसार रिफरनिश कर रही है।
टाइट शेडूल के चलते करीना शूट पूरा करने के लिए वे घडी के अनुसार ट्रेवल कर रही है,करीना अपने काम के प्रति काफी उत्साही है , पतोडी पैलेस उनके लिए गौरव से है इसी लिए करीना और उनकी सासु माँ काफी घरी रूचि से इस पैलेस को सवारने में जुटी है।
करीना हालही में २ दिन पतोडी पैलेस में शर्मीला टागोर के साथ थी और रोमानिया में शूट के लिए जाने से पहले वे अपनी सासु माँ के साथ "पैलेस प्रोजेक्ट " पर काम किया और शूट से आने बाद वे सिंघम २ के शूट में व्यस्त हो जायेगी।
बेगम करीना कपूर खान अपनी सासु माँ के साथ पटोदी पैलेस को पुनर्स्थापित कर रही है।
Wednesday, April 09, 2014 19:00 IST
