अभिनेत्री आलिया भट्ट ने विकास बहल की अगली फिल्म 'शानदार' में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम करने की बाबत पुष्टि करने के बारे में चुप्पी साधी हुई है। उनका कहना है कि वह भविष्य में शाहिद के साथ काम करना पसंद करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या 'शानदार' में आपकी जोड़ी शाहिद के साथ है? उन्होंने कहा, "शाहिद एक बेहतरीन अभिनेता और नर्तक हैं। वह सर्वश्रेष्ठ नर्तकों में से एक हैं..मैं भविष्य में उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।"
फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होनी है।
आलिया मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी हैं। उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एक फैशन परस्त और अक्खड़ लड़की की भूमिका निभा बॉलीवुड में कदम रखा।
आलिया कहती हैं कि कुल मिलाकर प्रतिभा मायने रखती है।
उन्होंने कहा, "मैं एक निर्देशक की बेटी हूं और मेरे लिए वह मेरे पिता हैं..आखिर में आप जो बनते हैं, वह अपनी प्रतिभा से बनते हैं। आपको प्रतिभाशाली होना होगा। दर्शक अच्छा काम देखना चाहते हैं।"
शाहिद संग काम करना पसंद करूंगी : आलिया
Wednesday, April 09, 2014 19:01 IST
