बाली मे छुटियाँ मानाने गयी अभिनेत्री असिन ने कुछ वक्त एडवेंचर से भरे वाटर स्पोर्ट्स भी खेले। जब वे बाली में थी तभी असिन ने वाटर जेट स्कींग, स्नोर्कलिंग और वाकिंग ऑन सी जैसे वाटर स्पोर्ट का लुफ्त लिया। असिन को स्पोर्ट्स से काफी लगाव है। असिन प्लान कर रही है कि ऐसी ही कुछ और एक्टिविटीज़ करी जाये जब भी उन्हें ब्रेक मिले।
असिन कहती है " बाली यह मेरी पसंदीदा जगह है। और मुझे पानी से लगाव है और में पूरी तरह वाटर बेबी हु, मेरे लिए यह एक आइडियल प्लेस है।
Wednesday, April 09, 2014 19:02 IST