सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के 66वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर परिवार के साथ होने के लिए वक्त निकाला, क्योंकि बुधवार को वह अपनी आने वाली फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' के प्रचार के लिए दुबई में होंगे। 'भूतनाथ रिटर्न्स' इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है।
अमिताभ (71) इन दिनों फिल्म के प्रचार के लिए यात्राएं करने में काफी व्यस्त हैं। मंलवार को वह प्रचार के लिए राजधानी दिल्ली में थे और मंगलवार को ही मुंबई रवाना हो गए, ताकि जया के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पारिवारिक रात्रिभोज में शामिल हो सकें।
अमिताभ ने अपने ब्लाग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट काम में लिखा, "दिल्ली से सब बच्चे भी आए और घर उनके उछल-कूद हंसी-ठहाकों से गूंज उठा। यह पल किसी भी माता-पिता या दादा-दादी के लिए सबसे प्यारा पल होता है।"
अमिताभ और जया ने 1973 में शादी की थी। उनके एक बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक हैं, जिनसे उन्हें तीन पोता-पोती नव्या नवेली, अगस्त्या और आराध्या हैं।
परिवार के साथ रात्रिभोज का लुत्फ उठाने के बाद अमिताभ ने दुबई के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें फिल्म का प्रचार करना है। वे बुधवार की शाम मुंबई लौटेंगे।
Thursday, April 10, 2014 17:36 IST