बुजुर्ग की भूमिका वरुण की सबसे बड़ी चुनौती

Thursday, April 10, 2014 17:39 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी पिछली फिल्मों में एक विद्यार्थी और नए जमाने के गोविंदा की भूमिका निभा चुके हैं। वह अब अपनी वास्तविक उम्र से कुछ दशक बड़े या यूं कह लीजिए कि एक बुजुर्ग का किरदार निभाएंगे। 26 वर्षीय वरुण कहते हैं कि यह उन्हें मिली सर्वाधिक मुश्किल भूमिका होगी।

वह अपने पिता डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में नए जमाने के गोविंदा और आगामी फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हिनया' में एक आम लड़के की भूमिका निभाने के बाद अब श्रीराम राघवन की फिल्म का रुख कर रहे हैं। फिल्म शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है।

वरुण ने कहा, "श्रीराम राघवन की फिल्म में मैं संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका में रहूं, जो अपने करियर में शायद ही करता। मैं जानता हूं कि मैंने अभी अपना सफर शुरू ही किया है। लेकिन श्रीराम की फिल्म मुझे एक बेहद संजीदा या गंभीर किरदार दे रही है। मैं आपसे शर्त लगा सकता हूं कि यह अर्से तक ना निभाई जाने वाली सबसे मुश्किल भूमिका होगी।"

उन्होंने कहा, "मैंने कई पीढ़ियों से गुजरकर अपने किरदार निभाए। मैंने अपनी वास्तविक उम्र से कम और उससे कहीं अधिक उम्र के किरदार निभाए हैं। मैंने इस जैसी भूमिका पहले कभी नहीं देखी।"

वरुण को राघवन की फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा बात करने की अनुमति नहीं है। हालांकि बताया गया है कि अपने किरदार का बुर्जुआ रूप निभाने के लिए उन्हें बहुत बनावटी या कृत्रिम मदद की जरूरत पड़ेगी।"

एक सूत्र ने बताया, "श्रीराम फिलहाल वरुण के किरदार के अलग-अलग रूप को लेकर प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें उनके रूप या शारीरिक हाव-भाव में बहुत अधिक बदलाव किए बिना 60 वर्षीय बुजुर्ग का एक सजीव रूप देने का विचार है।"
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT