किरण ने अभिनेता अनुपम खेर से शादी की है। वह भी अपनी पत्नी के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
चंडीगढ़ में छह लाख से ज्यादा मतदाता हैं जो कांग्रेस के बंसल 1991,1999, 2004 और 2009 में सांसद चुने जा चुके वर्तमान सांसद पवन कुमार बंसल सहित 16 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे।
बंसल को भाजपा की किरण, आम आदमी पार्टी (आप) की गुलकिरत (गुल) कौर पनाग और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जन्नत जहानुल हक - तीन महिला उम्मीदवार टक्कर दे रही हैं।