कंगना ने अपनी फ़िल्म 'रिवॉल्वर रानी' में अपने चुनावी किरदार को देखते हुए फ़िल्म निर्माता से फ़िल्म के सेट से मोरेना टाउन के प्रतिरूप को बदलने के लिए कहा है।
फ़िल्म में उनका चरित्र को एक कसबे से चुनावों में खड़ा हुआ दिखाया गया है। अब क्योंकि फ़िल्म में चुनावी कहानी के कारण कंगना चाहती है कि फ़िल्म के बैनर फ़िल्म के लॉन्च के मौके पर वास्तविक लगे।
Thursday, April 10, 2014 17:43 IST