धूलिया ने कहा, "मैं शशि कपूर और गोविंदा के दिनों को फिर से ताजा कर रहा हूं, जिन्होंने एक दिन में एक से ज्याद शिफ्ट की। कोई अभिनेता अब और डबल शिफ्ट नहीं करता। मेरे ख्याल से, मैं हर तरह से एक अनोखा कलाकार हूं।"
उन्होंने कहा, "हां, मैं अगले एक माह तक पूरी तरह अभिनय में रहने वाला हूं। हालांकि, मैं इससे एक संपूर्ण अभिनेता नहीं बन जाता! मैं पूरा अप्रैल और आधी मई तक सिनेमा और टेलीविजन, इन दो माध्यमों में कैमरे के आगे रहूंगा।"
धूलिया जहां एक ओर निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' में एक सहानुभूतिपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, वहीं इंडोमोल के एक प्रभावशाली व्यावसायिक परिवार के उतार-चढ़ाव वाले धारावाहिक में वह नकारात्मक भूमिका में हैं।
अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करने की बात सोचकर घबरा रहे धूलिया कहते हैं, "यह एक आम खलनायक की भूमिका नहीं है।"
धूलिया 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर', 'साहेब बीवी गैंगस्टर रिटर्न्स' सरीखी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैंने चार दिनों तक अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग की। अब मुझे उनके साथ एक माह तक रोज शूटिंग करनी होगी। दिग्गज कलाकारों के लिए भी इस महानायक के साथ कैमरे का सामना करना आसान नहीं है।"
धूलिया फिलहाल मई के अंत तक किसी फिल्म का निर्देशन नहीं करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "मैं 'यारा' का निर्देशन जून से शुरू कर रहा हूं। अभी प्रमुख कलाकारों को लिया है।"
कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि अभिनेता इरफान खान के पास 'यारा' के लिए समय नहीं होगा।
धूलिया ने बताया, "लेकिन हमने एक-दूसरे से तालमेल बिठा लिया।"