Bollywood News


'लव यू क्रेजी गर्ल' शुक्रवार को रिलीज होगी

'लव यू क्रेजी गर्ल' शुक्रवार को रिलीज होगी
हिंदी फिल्म 'लव यू क्रेजी गर्ल' शुक्रवार को 300 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसका निर्माण आगरा के रणजीत सामा ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक ताज नगरी में हुई है। सामा ने बुधवार शाम इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी फिल्म युवकों, समलैंगिकता और आधुनिक जीवनशैली की बुराइयों, जीतने के लिए अपनाए जाने वाले शॉटकर्ट और पैसा कमाने के अवैध तरीकों पर केंद्रित है।

फिल्म में शक्ति कपूर, मोहन जोशी, जरीना वहाब मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आगरा की निकिता शर्मा फिल्म की नायिका हैं। निकिता मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'उतरन' में अभिनय कर चुकी हैं।

फिल्म में 'कहते हैं लोग मुझे कट्टो कटीली' बोल वाला गीत आगरा निवासी कवि संजय दुबे ने लिखे हैं।

सामा की पिछली फिल्म 'जय करुली मां' है। 24 साल पहले बनी इस फिल्म ने तीन शहरों में अपनी सिल्वर जुबली पूरी कर ली है और कोलकाता, जयपुर और आगरा में 100 दिनों तक चली।

End of content

No more pages to load