रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म रॉय का फर्स्ट लुक तो पिछले साल अगस्त में आ गया था। जिसके पप्रदर्शित होने की घोषणा 20 के लिए की गई थी। लेकिन लगातर फिल्म की शूटिंग तारीख आगे बढ़ने के बाद अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते फिल्म के प्रदर्शन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है।
एक सूत्र के अनुसार, "उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत में शुरू हो जाएगी। लेकिन अब यह इस महीने के अंत में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग का पहला कार्यक्रम 15 से 20 दिनों का है जिसे मुंबई में ही शूट किया जाएगा। इसके बाद इसकी दक्षिणी अफ्रीका में डी महीने की शूटिंग होगी। साथ ही फिल्म की शूटिंग में देर होने के चलते अब इसे सितंबर में नहीं बल्कि अगले साल फरवरी में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसके चलते फिल्म अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच 10' और शाहिद की फिल्म 'हैदर' के साथ टकराने से भी बच जाएगी।"
निर्देशक विक्रमादित्य की इस फिल्म में अगर सितारों की बात की जाए तो रणबीर कपूर और जैकलीन के अलावा इसमें अर्जुन रामपाल भी है।यहां तक की अर्जुन तो इस बात से खफा भी है कि बार-बार फिल्म की शूट को टाला क्यों जा रहा है।
सूत्रों की माने तो, "अर्जुन उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में ही शुरू हो जाएगी। लेकिन रणबीर के फिल्म पहले 'बॉम्बे वेलवेट' और फिर 'जग्गा जासूस' में व्यस्त होने के कारण अर्जुन के पास इंतजार करने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था। लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि उन्होंने रणबीर का इंतजार करते-करते फिल्म की कितनी ही तारीखों को बेकार कर दिया।"
जब इस बारे में जानकारी को पुख्ता करने के लिए भूषण कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने ज्यादा बोलने से इंकार करते हुए कहा, "पहले के कार्यक्रम के अनुसार फिल्म सितंबर को रिलीज नही होगी। लेकिन अभी तक हमने फिल्म की नई तारीख के बारे में भी नहीं सोचा है।
Saturday, April 12, 2014 18:11 IST