अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और इरफान खान सरीखे नामचीन अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह कभी उनकी स्टार पावर से नहीं घबराए। 39 वर्षीय सिद्दीकी ने यहां बुधवार को युनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में एक फिल्म क्लब समारोह में कहा, "अगर आप किसी फिल्म सितारे का दबाव महसूस करते हैं तो इसका मतलब कि आप अपने किरदार से न्याय नहीं कर रहे हैं या आप अपने किरदार में रच-बस नहीं पाए। अगर आप एक फिल्मी सितारे की प्रसिद्धि की फिक्र कर रहे हैं तो वह अपनी जगह पर सही है, लेकिन आप नहीं।"
एक कलाकार के लिए उसके सामने महज एक किरदार होना चाहिए, न कि कोई नामचीन कलाकारा।
सिद्दीकी ने कहा, "आप अगर अपने किरदार में हैं तो आप दूसरे व्यक्ति को भी एक विशेष किरदार में देखेंगे। जैसे 'तलाश' फिल्म में मैं तैमूर के किरदार में था तो मेरे सामने आमिर खान नहीं, बल्कि एक पुलिस अधिकारी खड़ा था।"
नवाजुद्दीन आखिरी बार 'द लंच बॉक्स' और 'मिस लवली' फिल्म में दिखे थे। वह जल्द 'माउंटेन मैन', 'घूमकेतु' और 'किक' फिल्म में नजर आएंगे।
Saturday, April 12, 2014 18:13 IST