अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर आगामी फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि वह खुश होंगे अगर वह अपने पिता की सफलता से आधी सफलता भी कमा पाए। 23 वर्षीय टाइगर 'हीरो', 'परिदा' और 'खलनायक' सरीखी फिल्मों के लिए मशहूर पिता जैकी का सम्मना करते हैं।
एक स्टार पिता होने के शायद अपने फायदे हों, लेकिन फिलहाल टाइगर पिता से होने वाली तुलना से डरते हैं।
टाइगर ने एक बयान में कहा, "जितना मेरे पिता ने हासिल किया अगर मैं उसका आधा भी कर पाया तो खुद को खुशनसीब मानूंगा।"
'हीरोपंती' 23 मई को रिलीज हो होगी।
पिता की आधी सफलता भी मिली तो खुशनसीब : टाइगर
Saturday, April 12, 2014 18:13 IST
