बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने आप में एक स्टाइल आइकन हैं, लेकिन उनके अनुसार, हिदी फिल्म जगत में अभिनेता अक्षय कुमार पहनावे के मामले में सबसे अच्छी समझ रखते हैं। वहीं, महिलाओं में दिग्गज अभिनेत्री रेखा उनकी पसंदीदा हैं। दीपिका 'खतरों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना', 'हाउसफुल' और 'देसी बॉयज' में काम कर चुकी हैं।
दीपिका ने यहां गुरुवार को पत्रकारों को बताया, "फिल्मोद्योग में अक्षय कुमार पहनावे के मामले में सबसे अच्छी समझ रखते हैं। यह पूरी तरह से उनकी सहजता ही है जो उन्हें वैसा दिखाती है, जैसे वह हैं।"
परिधान के मामले में महिलाओं में दीपिका ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा को अपनी शीर्ष पसंद बताया।
दीपिका ने गुरुवार को उनके द्वारा डिजाइन किए गए वान ह्यूसेन के सीमित संग्रह के लांच मौके पर कहा, "वह एक ऐसी शख्स हैं, जो हमेशा वैसा परिधान पहनती हैं तो वह चाहती हैं। चलन आते जाते हैं, लेकिन वह जिसमें यकीन रखती हैं उसके पाले में खड़ी रहती हैं..मैं उसे सराहती हूं।"
दीपिका फिलहाल फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Saturday, April 12, 2014 18:14 IST