वैसे तो अपने कार्यों के लिए पुरुस्कृत होना सभी को अच्छा लगता है। लेकिन बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकार ऐसे भी है जो पुरुस्कारों में रत्ती भर भी विश्वास नहीं रखते यहाँ तक कि इसे पैसा कमाने का एक जरिया मानते हुए सीधे तौर पर एक व्यापार का नाम देते है और इस सूची में जिनका नाम सबसे उपर आता है वे है आमिर खान। चलिए नजर डालते है ऐसे ही कलाकारों पर जो पुरुस्कार समारोह में बिलकुल यकीन नहीं रखते।
आमिर खान के बारे में सभी जानते है कि वे ऐसे समारोह में नहीं जाते, और इसके बारे में खुले तौर पर बोलते है। आमिर ने अंतिम बार जिस पुरुस्कार समारोह में शिरकत की थी वह फिल्म थी 1995 में आई 'रंगीला'। इसके बाद वह किसी भी समारोह में नहीं गए। लेकिन अब सिर्फ आमिर खान ही नही है जो इस तरह के पुरुस्कार समारोह को पसंद नही करते बल्कि अजय, कंगना, सलमान, इमरान हाशमी और सोनाक्षी भी है जो उन्हीं की श्रेणी में शामिल है।
गुरुवार शाम को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कंगना ने कहा, "आजकल बहुत से पुरुस्कार समारोह आयोजित हो रहे है और इनमें शिरकत करने का मतलब है अपने वक्त और तैयार होने पर की जाने वाली पैसे की बर्बादी। यह सब इसे बेहद महंगा मामला बना देते है। यह नहीं कह रही हूँ कि ये समारोह वास्तविक नहीं होते। लेकिन ये होते इतने है की ऐसा लगता है जैसे आप इन्हे सिर्फ हर किसी को खुश करने के लिए कर रहे है।
एक हालिया इवेंट में उन्होंने कहा था, "मैं उसी पुरुस्कार से खुश हूँ जो मुझे रोज मिल रहा है। लोग मुझे और मेरे काम को पसंद करते है। यह मेरी फिल्मों को पैसा कमाने में मदद करता है और मैं इसी से बेहद खुश हूँ। मुझे अगर कोई पुरुस्कार नही मिलता तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इमरान हाश्मी भी सलमान की इस राय पर सहमति जताते है। बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से जाने-जाने वाले इमरान ने दर्शकों के सामने कहा की भले ही वह पुरुस्कार समारोह में इतने प्रिय ना हो लेकिन वह दर्शकों के बीच में चैम्पियन है।
वह कहते है, "मुझे एक दर्जन अजीब लोगों की जूरी के द्वारा नही बल्कि राष्ट्र के द्वारा विजेता घोषित किया जाना पसंद करूँगा। आखिरकार ये दर्शक ही तो जो एक फिल्म को लोकप्रिय बनाते है। पुरुस्कार समारोह सिर्फ प्रसिद्धि के उपर सवारी करने की चाहत है। अगर मुझे एक लाख लोगों यह जूरी के कुछ सदस्यों में से चुनना पड़े तो मैं पहले विकल्प को चुनूंगा।
वहीं अजय देवगन भी इस मामले में इसी तरह की राय रखते है। वह तो सीधे तौर पर इन्हें धांधली का दर्जा देते है। अजय कहते है, "आप जानते है कि एक व्यापार को कैसे चलाया जाता है। यह पैसा कमाने का जरिया है। उन्हें बड़े नामों के दम पर यह कार्यक्रम एक टीवी चैनल को बेचना होता है। इसीलिए जो तैयार हो जाता है, और ऐसे कार्यक्रम में परफॉर्म करता है, वह पुरुस्कार जीत कर निकलता है। मैं 15 वर्ष से किसी भी पुरुस्कार समारोह में नहीं गया हूँ।
अजय, इमरान, सलमान और आमिर की इसी सोच से ही सोनाक्षी भी इक्तेफ़ाक़ रखती है। जिसका गुस्से भरा इजहार उन्होंने ट्विटर पर किया है। जिसका कारण था उनकी एक फिल्म को पुरुस्कार के लायक होते हुए भी ना मिलना।
Saturday, April 12, 2014 18:14 IST