बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु कभी बड़े तो कभी छोटे बाल भी रख चुकी हैं। इस बार उन्होंने आगे से छोटे-छोटे बालों को आजमाया है और यह स्टाइल उन्हें अच्छा लग रहा है। बिपाशा ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे बालों का नया स्टाइल और रंग पसंद आया! इसके लिए हाकिम के आलिम की मेरी प्यारी निदा पटेल का शुक्रिया।"
'राज' फिल्म में अभिनय कर चुकीं बिपाशा ने अपने रूप में चार चांद लगाने के लिए अपनी लटों को भूरे रंग में रंगवा लिया है।
इससे पूर्व भी उन्होंने पटेल की मदद से भूरे रंग में रंगाए अपने बालों को बीच-बीच में से सफेद रंग से रंगाया था।
Monday, April 14, 2014 14:33 IST