Bollywood News


खलनायकी से खुश हैं प्रेम चोपड़ा

खलनायकी से खुश हैं प्रेम चोपड़ा
बड़े पर्दे पर नकारात्मक किरदारों लिए मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा का कहना है कि उन्हें पर्दे पर खलनायक बनने का कोई मलाल नहीं हैं, बल्कि उन्हें खुशी है। प्रेम ने शनिवार शाम अपनी जीवनी 'प्रेम नाम है मेरा' को जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं को बताया, "अगर आप पूछें कि आपको कोई मलाल है? मैं कहूंगा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुश खलनायक हूं। "

​ प्रेम ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए संगीतकार गुलजार का चुनाव होने पर खुशी जाहिर की।

​ उन्होंने कहा, "यह खुशी का पल है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह इसके हकदार थे। गुलजार को शुभकामनाएं।"

End of content

No more pages to load