इससे पहले, आईसीएफएफ-2014 के आठवें दिन का उद्घाटन करते हुए फिल्म अभिनेता टॉम आल्टर एवं बाल कलाकार अमय पाण्ड्या ने किया। इस मौके पर टॉम आल्टर ने कहा कि हर चीज किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती, किन्तु इस महोत्सव में बच्चों को विभिन्न देशों की जो शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने को मिल रही है, इनमें जीवन के विविध आयाम समार हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे।
उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य बनाने के लिए यह 'चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल' एक अनूठा प्रयास है।
इस अवसर पर बाल कलाकार अमय पाण्डया ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं जो बच्चों की मानसिकता को सकारात्मक ऊर्जा से भर रही हैं।