अभिनेता अमिताभ बच्चन की नई फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' ने प्रदर्शन के तीन दिनों के अंदर ही बॉक्सऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को न सिर्फ समीक्षकों और दर्शकों की प्रशंसा मिल रही है, बल्कि व्यावसायिक स्तर पर भी फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है।
फिल्म में अमिताभ के अलावा बाल कलाकार पार्थो भालेराव ने भी काम किया है और अमिताभ ने तो पार्थो को फिल्म का नायक करार दिया है। फिल्म में हास्य और मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी है।
व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "भूतनाथ रिटर्न्स' ने पहले ही सप्ताहांत में भारत में 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की।"
निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' 2008 में आई फिल्म 'भूतनाथ' की अगली कड़ी है, जो 11 अप्रैल को प्रदर्शित हुई है। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खास बच्चन की शैली की मनोरंजक फिल्म है।
एक सिनेप्रेमी ने कहा, "भूतनाथ रिटर्न्स' का प्रदर्शन दुनियाभर में किया जाना चाहिए। यह एक बेहतरीन फिल्म है और देश में आम चुनाव के समय सामाजिक संदेश के साथ सटीक फिल्म है।"
पूर्व वीडियो जॉकी मारिया गोरेत्ती ने भी फिल्म देखी और कहा, "सभी सिनेमाघरों में दर्शक परिवारों और उत्साहित बच्चों की भीड़ है, जो अपनी मनपसंद फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' देखने के इंतजार में हैं।"
Tuesday, April 15, 2014 16:36 IST