फिल्मकार महेश भट्ट अपनी बेटी और अदाकारा आलिया भट्ट को उनकी नई फिल्म '2 स्टेट्स' में अलग रूप में देखकर खुश हैं, लेकिन फिल्म में आलिया के सहकलाकार अर्जुन कपूर से वह खासे प्रभावित हैं। महेश ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "2 स्टेट्स' में आलिया बिल्कुल अलग तरह के किरदार में कमाल लगी हैं, लेकिन अर्जुन के अभिनय ने तो मेरा दिल ही चुरा लिया और मझे रुला भी दिया।"
फिल्म '2 स्टेट्स' लेखक चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित कहानी पर बनी है, जो एक पंजाबी युवक और तमिल युवती के प्रेम संबंधों और धार्मिक-सांस्कृतिक संघर्ष के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
फिल्म अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है।
Tuesday, April 15, 2014 16:38 IST