'​आईफा​'​ ​पर हुआ ​7 मिलियन डॉलर ​का मुकदमा

Wednesday, April 16, 2014 15:46 IST
By Santa Banta News Network
फ्लोरिडा स्थित ट्रैवल एजेंट उद्यम ​​​चलाने वाले आकर्ष कोलापृठ ​ ने, ​15 वीं अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार विश्वास के कथित उल्लंघन के लिए (आईफा पुरस्कार) के आयोजकों ​ के ​​विज़क्राफ्ट के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है ​।

​कोलापृथ का दावा है कि तीन साल पहले उन्होंने ​​​विज़क्राफ्ट के ​आंद्रे टीममिनस और विराफ़ सरकारी​ के साथ अपनी पारिवारिक कंपनी 7एमटूर्स के साथ एक डील की थी। ​डील के रूप में उनसे वित्त के समन्वय के साथ उनकी मदद करने ​और अवार्ड सेरेमनी को 2014 में यूनाइटेड स्टेट ले जाने के लिए कहा गया था।

​कोलापृथ दावा करते है कि उन्होंने पिछले तीन सालों में वह संगठन के लिए यात्रा की व्यवस्था ​और ​परामर्श ​पर लगभग पर $ 2,65,000​ का खर्च कर चुके है। बदले में विज़क्राफ्ट ने उनसे तीन प्रतिशत के मुनाफे का वायदा किया था।

कोलापृथ कहते है कि होटल की व्यवस्था करने से लेकर इवेंट की बुकिंग करनवाने का भी जिम्मा उन्ही का था। यह इवेंट 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हुई थी। ऐसा लगता है कि निर्मताओं ने अचानक से अपना मन बदल दिया और उस से अपनी सारी बुकिंग रद्द करा कर बुकिंग अपने आप करवाने का फैंसला कर लिया। लेकिन इसके बाद कोलापृथ ने वाइज़क्राफ्ट के ऊपर बिना वाजिब कारण बताए उसके ऊपर 7 लाख अमरीकी डालर 7 ​छोड़ने के बदले में मुकदमा कर दिया है। ​

​ ​आकर्ष कोलापृथ का पहला दावा: विज़क्राफ्ट/ ​आईआईएफआ ने ​द्वारा उन्हें ​​$ 17500000 ​ ​प्रत्याशित ​राजस्व ​ में से तीन प्रतिशत देने का वायदा किया गया था। जिसे संस्था शो की मेजबानी से कमाया जाना था। दूसरा ​दावा: ​विज़क्राफ्ट/​आईआईएफआ $ 17500000 से अधिक के राजस्व में से भी तीन प्रतिशत देने का वायदा किया था। तीसरा दावा:अब उनकी कंपनी 7एम होटल में बुकिंग रद्द होने के कारण $400,000 ​ से भी ज्यादा के नुकसान से गुजर रही है।

​कोलापृथ कहते है, "इस से हम बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए है। हम सभी चीजों पर काम करते आ रहे है। वो मैं ही हूँ जिसने उन्हें सौजन्य कर्ताओं से मिलाया था। लेकिन एक बार जब हमने सारी व्यवस्था कर ली तो हमें पता चला कि वे सौजन्य कर्ताओं से सीधे तौर पर बात कर रहे थे। और मुझे इस सारे सीन से बाहर निकालना चाहते थे। उनकी भावना नेक नहीं थी।"

​अब उन्हें इस मुद्दे पर तब तक स्टे मिल गया है जब तक इस इवेंट का मामला निबट नही जाता। कोलापृथ कहते है, "वे अब इस मामले को निबटाना चाहते है लेकिन मैं अपने केस को जारी रखूँगा।"

​वहीं जब इस बारे में पुख्ता जानकारी के लिए ​विज़क्राफ्ट और आईआईफा के निर्देशक सब्बस जोसेफ से बात की गई तो उन्होंने कंपनी की तरफ से एक बयान भेजा। "यह जो दावा आकर्ष / 7​एम टूर्स की तरफ से किया गया वह झूठा और फ़ालतू है। यह ​बिना मतलब की एक मनगढ़ंत कहानी है​। ​​ ​अब ये मामला न्यायाधीन है​, और हम इस दावे का पूरी तरह से कोर्ट में जवाब देंगे।
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' से गुरु रंधावा का न्यू सॉंग 'द पो पो' रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Thursday, July 17, 2025
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वायरल वीडियो में बीच पर रोमांटिक पोस्ट से मचाई सनसनी!

निक जोनास ने नए म्यूजिक प्रमोशन के बीच प्रियंका चोपड़ा के साथ बीच पर बिताए कुछ अंतरंग पल साझा

Thursday, July 17, 2025
सनी देओल ने पहाड़ों में एकांतवास के दौरान क्लीन-शेव लुक दिखाया, रामायण में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने शूटिंग से ब्रेक लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों पर एक शांतिपूर्ण छुट्टी मनाने के लिए अपने नए

Thursday, July 17, 2025
आशीष चंचलानी और एली अवराम ने मस्तीभरी बातों और वायरल वीडियो से मचाई हलचल!

यूट्यूब स्टार आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम को इंस्टाग्राम पर मस्तीभरी और चुलबुली बातें करते हुए देखे

Thursday, July 17, 2025
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025