मणिरत्नम के साथ 'युवा', 'गुरू' और 'रावण' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक का कहना है कि वह उनके निर्देशक नहीं बल्कि परिवार का एक हिस्सा है। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन मणिरत्नम की फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही है। अभिषेक ने कहा कि मणिरत्नम मेरे लिए निर्देशक नहीं बल्कि एक परिवार की तरह ही है।
वह कहते है, "मणिरत्नम मुझसे केवल इतना कहें कि मुझे कहां खड़े होना है और क्या करना है मैं वह करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं मणि से कभी यह नहीं पूछूंगा कि इस फिल्म में मेरा क्या रोल है।
साथ ही वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या के बारे में भी कहते है कि वह मणि की फिल्म में काम करने को लेकर बेहद रोमांचित है। बताया जाता है कि मणिरत्नम की इस फिल्म में नागार्जुन, महेश बाबू और श्रुति हासन की भी अहम भूमिकायें होगी।
Wednesday, April 16, 2014 15:47 IST