करण जौहर अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से अभिनय में शुरुआत कर रहे है। जिसके लिए वह अनुराग को धन्यवाद देते है क्योंकि इससे उनके पिता यश जौहर की इच्छा पूरी हो गई है।
करण कहते है, "मेरे पिता को लगता था कि मैं एक अभिनेता बनूँगा ...मैं नहीं बना। अनुराग कश्यप को मेरे पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद... 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग अभी-अभी खत्म हुई है।"
'बॉम्बे वेलवेट' की फिल्म जिसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में होंगे फिल्म में करण जौहर विलेन के किरदार में है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज और फैंटम फिल्म्स के सह-उत्पादन में बनी इस फिल्म में करण जौहर एक धनी व्यापारी का किरदार निभा रहे है। हालाँकि इस से पहले भी करण 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'फैशन' और 'लक बाय चांस' में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण किरदार में वह पहली बार आ रहे है।
मेरे पिता को लगता था कि मैं अभिनेता बनूँगा: करण जौहर
Wednesday, April 16, 2014 15:58 IST
