संजय कपूर लातूर में अपनी फिल्म 'कहीं है मेरा प्यार' के लिए शूट कर रहे थे। जिसमें वह एक नकारात्मक किरदार निभा रहे है। ऐसे में जब उनके दोस्त रितेश देशमुख को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी माँ से कहा कि संजय के लिए लंच घर से भिजवाओ। जिसके बाद सिर्फ संजय के लिए ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए खाना घर से गया। "
इस पर संजय के लिए अपनी दोस्ती और प्रेम की मजबूती को दर्शाते हुए संजय कहते है, "यह रितेश का बहुत अच्छा स्वाभाव था कि उन्होंने सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरी फिल्म की पूरी टीम के लिए पूरे 15 दिनों के लिए लंच तैयार करवा कर भेजा। खाना बहुत ही स्वादिष्ट था और कोई भी इसकी तारीफ़ किये बिना नहीं रह सका।"
Wednesday, April 16, 2014 15:59 IST