जिया खान के आत्महत्या कांड में उलझे सूरज पंचोली आखिर कार अब उन परिस्थितियों से बाहर आ गए है, और अब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'हीरो' की शूटिंग शुरू कर दी है। अपनी इस फिल्म से वह और उनकी अभिनेत्री सुनील शेट्टी की बेटी आतिथ्य शेट्टी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर रहे है।
अब दोनों ही इस फिल्म की शूटिंग में जुटे है। जिसकी जानकारी निखिल आडवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसमें उन्होंने सूरज और आतिथ्या की एक फोटो को सार्वजानिक किया है।
निखिल ने ट्वीट किया है, "मेरे दो अनमोल रतन। मत सोचो, ये वो है जिसे अनिता अदाजानिया ने अपने मन में उस बनाया था जब उन्होंने स्टाइलिंग करनी शुरू की थी।"
सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू हो गई थी।
'हीरो' की शूटिंग में जुटे आतिथ्या और सूरज
Wednesday, April 16, 2014 16:02 IST
