सीरियल किसर इमरान हाशमी अपने किरदारों को लेकर काफी प्रायोगिक रहे है। इस बार एक और प्रयोग वह करने जा रहे है अपनी अगली फिल्म 'राजा नटवरलाल' से। जिसमें वह एक ठग का किरदार निभाने जा रहे है।
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की चर्चा करते हुए इमरान ने बताया, जब से मैंने इस शीर्षक के बारे में सुना है, मैं इस फिल्म में अभिनय करने के सिलसिले में यूटीवी के संपर्क में हूं। फिल्म में किरदार को बहुत बारीकी से बुना गया है और यह बहुत मजेदार है।
वैसे पहले इस फिल्म का नाम 'शातिर' था जिसे बाद में बदलकर 'राजा नटवरलाल' कर दिया गया।
Wednesday, April 16, 2014 16:02 IST