25 दिसंबर को अपनी भाग्यशाली तारीख मानने वाले आमिर इस बार इस दिन अपनी फिल्म को प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे। जिसका कारण है पहले से ही रणबीर कपूर का अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के साथ इस तारीख पर कब्ज़ा। हालाँकि एक बार तो 'पीके' की घोषणा इसी तारीख के लिए कर दी गई थी, लेकिन अब इसे बदलकर एक हफ्ता पहले यानी 19 दिसंबर को कर दिया गया है।
डिज्नी इंडिया रीड द्वारा भेजे एक ब्यान में ये खुलासा किया है, "डिज्नी इंडिया की सहयोगी विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने ये साफ कर दिया है कि 'पीके' अब 19 दिसंबर 2014 को प्रदर्शित होगी।"
यह बताया जा सकता है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' जहाँ 25 दिसंबर को प्रदर्शित होगी वहीँ अब आमिर की फिल्म 'पिके' की तारीख को बदल दिया गया है। पहले जब 'पीके' के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि उनकी फिल्म क्रिसमस के दिन प्रदर्शित होने जा रही है तो 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्माता परेशानी में आ गए थे। यहांतक की 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्देशक अनुराग कश्यप ने तो अपना गुस्सा सार्वजनकि तौर पर दर्शाया भी था। "राजकुमार हिरानी' को कम से कम एक बार उनकी फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करने के लिए उन्हें एक बार फोन करना चाहिए था।
हालाँकि रणबीर की फिल्म के साथ 'पीके' का टकराव तो रुक गया है। लेकिन अब 19 दिसंबर को ही प्रदर्शित जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेलकम बैक' के साथ उनका टकराव हो रहा है। यानी कि अब अनीस बज़्मी का टकराव आमिर की फिल्म के साथ होगा।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का मानना है कि 'पीके' का क्रिसमस से सिर्फ एक हफ्ता पहले प्रदर्शित होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। वह कहते है, "इसमें ज्यादा कुछ बदलाव होने वाला नहीं है। क्योंकि यह क्रिसमस के त्यौहार का सीजन होगा इसलिए दोनों ही फ़िल्में इस से प्रभावित होंगी। इसके लिए अच्छे प्रभाव के लिए सिर्फ एक ही फिल्म को प्रदर्शित करना होगा।
साथ ही प्रदर्शक भी इस से ज्यादा खुश नहीं है, फन सिनेमा से जुड़े विशाल आनंद का मानना है, "एक मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर के लिए यह बिलकुल भी फायदेमंद नहीं है कि दो बड़ी फ़िल्में एक साथ प्रदर्शित हो। और यही बात हम पर भी लागू होती है।
Wednesday, April 16, 2014 16:04 IST