फिल्म समीक्षा: 'भूतनाथ रिटर्न्स' मनोरंजन से ज्यादा चुनाव पर आधारित

Thursday, April 17, 2014 16:16 IST
By Santa Banta News Network
​​कास्ट: अमिताभ बच्चन, पार्थ इसकी बजाए, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा

दिशा: नितेश तिवारी

रेटिंग: ** 1/2 ​

​चुनावों के सीजन में सिने धरा पर उतरी यह फिल्म पूरी तरह से एक चुनावी गलियारों पर आधारित फिल्म है जिसे देख कर लगता है कि निर्माता-निर्देशक इस चुनावी दौर को सिने-जगत के माध्यम से भुनाना चाहते है। यानी कि चुनावों का असर सिर्फ जनता पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड पर भी जमकर हो रहा है। कम से कम इस फिल्म को देख कर तो यही कहा जा सकता है।

​हालाँकि ये ना ही तो कोई नई बात है और ना ही ऐसा पहली बार हो रहा है कि फ़िल्मी पर्दे पर आम जन जीवन से जुड़े मुद्दों को साकार किया जा रहा है। बल्कि इसके अब से पहले भी पुराने और हालिया कई उदहारण है। लेकिन इस बार 'भूतनाथ रिटर्न्स' के माध्यम से नितेश तिवारी ने एक नया फार्मूला तैयार किया है और जिसमें वह एक सामान्य आदमी को नहीं बल्कि एक भूत को चुनाव में उतारता है।

​फिल्मों के सीक्वल के दौर में ये फिल्म भी 'भूतनाथ' का सीक्वल ही है। जिसमें जिसमें कैलाश नाथ यानी भूतनाथ (अमिताभ बच्चन) दोबारा से वापसी करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जब मुक्ति के बाद वह भूतवर्ल्ड में पहुंचता है तो वहां उपस्थित बाकी भूत उनका इस कारण मजाक बनाते है क्योंकि वह धरती पर बच्चों को डराने में कामयाब नहीं हो पाता, जो अगले मनुष्य जन्म के लिए भूत वर्ल्ड की शर्त है। ऐसे में भूतनाथ को दोबारा से धरती पर बच्चों को डराने के लिए भेज दिया जाता है। ​​

​लेकिन जब वह इस भौतिक संसार में आता है तो उसे इस बात का अहसास होता है कि आज की पीढ़ी को डराना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन कुछ भटकने के बाद उसकी मुलाकात एक ऐसे बस्ती में रहने वाले बच्चे अखरोट (पर्थ) से होती है, जो भूतनाथ को देख सकता है। ऐसे में दोनों की दोस्ती हो जाती है। दोनों मिलकर जब बिना योजित सामाजिक कार्य में जुट जाते है ऐसे में जब इनकी मुलाकात एक भ्रष्ट​ नेता भाऊ (बोमन ईरानी) से होती है तो दोनों पार्टियो के बीच टकराव हो जाता है। जिसमें भूतनाथ भाऊ के खिलाफ राजनीति के मैदान में उत्तर जाता है। अब इसके आगे क्या होता है क्या ये भौतिक समाज एक अदृश्य और मृत व्यक्ति को नेता स्वीकारता है और क्या होता है इसका नतीजा यही कहानी है 'भूतनाथ रिटर्न्स'।

​हालाँकि फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा सकता है कि यह काफी हद तक मनोरंजक फिल्म है लेकिन साथ ही फिल्म को लेकर एक जो पूर्वानुमान और सोच है वह एक कॉमेडी और हल्की फुलकी फिल्म की है। लेकिन जब फिल्म को देखते है तो पता चलता है कि यह एक राजनीतिक आधार वाली फिल्म है। जो एक अच्छा सन्देश भी देती है।

​लेकिन फिल्म एक भ्रम भी पैदा करती है। जहाँ इसे पहली फिल्म 'भूतनाथ' के आधार पर एक बच्चों के मनोरजंन के तौर पर परखा जा रहा है। इस कसौटी पर फिल्म पूरी तरह से सटीक नहीं बैठती। यानी कि इसे पहली फिल्म की तरह बच्चों के लिय नहीं माना जा सकता।

​ ​फिल्म का संगीत जाहिर तौर पर मनोरंजक है फिल्म के गाने पहले ही अपनी अच्छी पहचान बना चुके है खास तौर पर हनी सिंह और बिग बी की जुगल बंदी वाला गाना 'पार्टी तो बनती है' बेहद लोकप्रिय हो चुका है। जिन्हें फिल्म में बेहद चतुराई से फिट किया गया है।

​​ ​अगर अभिनय की बात की जाए तो बिग बी का अभिनय हमेशा की तरह ही अनुभव की आंच में पका हुआ है। उनके अभिनय पर सवालिया निशान नहीं लगाया जा सकता। वहीं अखरोट बने पर्थ को देख कर कहा जा सकता है कि वह जन्मजात ही अभिनय लेकर पैदा हुए है। वह आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर है। वहीं भ्रष्ट नेता के रूप में बोमन ईरानी काफी दमदार रहे है। भले हुई उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर काफी देर से शुरू किया हो लेकिन उनमें प्राकृतिक अभिनय कूट-कूट कर भरा है।
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT