इन दिनों राजीव खण्डेलवाल अपनी फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी' के फिल्मांकन में बेहद व्यस्त है, और फिल्म में उनके दृश्य इतने दौड़-भाग वाले है कि भागते-भागते उनका वजन 6 किलो घट गया है। जिसके चलते वह जिम को भी भूल ही गए है।
राजीव कहते है, "मैं खाना-पीने का बहुत शौक़ीन हूँ और लगभग पूरे दिन खाता ही रहता हूँ। लेकिन इस शूट के दौरान मुझे भारी भरकम दिखने के लिए एक भारी सा ओवरकोट पहनना पड़ा है।"
शूटिंग के दौरान राजीव का वजन हुआ 6 किलों कम
Thursday, April 17, 2014 16:20 IST
