खान परिवार का भाजपा खासकर मोदी के लिए प्रेम और उनके लिए झुकाव साफ़ झलक रहा है। लगता है कि अब सलीम खान भी धीरे-धीरे राजनीति में रूचि दिखा रहे है।
जहाँ कुछ दिनों पहले सलमान खान गुजरात में अपनी फिल्म 'जय हो' के प्रोमोशन के दौरान नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के साथ पतंग उड़ाते हुए दिखे थे वहीं उनके पिता सलीम खान ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की उर्दू वेबसाइट का विमोचन किया था।
अब वहीं खान के बांद्रा स्थित निवास स्थान पर बीजेपी से शाइना एनसी और ज़फर सरेशवाला उनके घर पर उनसे मिलने पहुंचे। खास तौर पर शाइना खान परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध रखती है।
Thursday, April 17, 2014 16:21 IST