ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अब अपनी फिल्म 'बैंग बैंग ' के लिए अबुधाबी रवाना होंगे। जहाँ फिल्म के बाकी दृश्यों को शूट किया जाएगा।
एक सूत्र के अनुसार, " कैटरीना और ऋतिक अब अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माएंगे। जिसकी शूटिंग अबु धामी में होगी और जिसके लिए दोनों वहां एक महीना लगातार शूट करेंगे।"
वहीं फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग सुचारू रूप से चल रही है और यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के निर्माण में बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे है। जो दो अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
Thursday, April 17, 2014 16:23 IST