फैशन क्वीन कंगना रनोट, वेनिस और वहा के कल्चर फैशन से बेहद प्रभावित है और काफी दिलचस्पी दिखा रही है। अलका सिंह जो की कंगना का किरदार रिवॉल्वर रानी में है वह यूरोप के कपडे और आदी चीजो से काफी प्रभावित दिखाया गया है जब कंगना को यह बात पता चली तब कंगना ने सलाह दी की उनके किरदार के लिए कपडे, सनग्लासेस आदी सारी चीजों को वेनिस से मंगवाए।
कंगना चाहती थी की उनका किरदार उनके द्वारा चुने गए कपडे और आदी चीजो से निखरे इसी लिए सारी चीजों को कंगना की टीम ने सेलेक्ट किया जो की वेनिस से इंस्पायर्ड थे। इस सभी के बाद चम्बल के गैंगस्टर का लुक काफी प्रभावशाली हो गया है।
Friday, April 18, 2014 11:49 IST