हमेशा एक ही साधारण हेयर-स्टाइल में दिखने वाले करण जौहर ने इस बार अपने साथ एक नया प्रयोग किया है। उन्होंने अपने हेयर्स को एक नया लुक दिया है।
करण जौहर का यह नया हेयर स्टाइल मशरूम लुक है, जिसमें कान के पास के बाल सफ़ेद है जो छोटे करवा दिए है और ऊपर के बाल बड़े है।
Friday, April 18, 2014 21:58 IST