खाने-पीने के शौकीन अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने अपने आनी वाली फिल्म 'सम्राट एंड कंपनी' की शूटिंग के दौरान कुछ वजन कम किया है। राजीव ने कौशिक घटक की निर्देशित 'सम्राट एंड कंपनी' के लिए कथित तौर पर दिन में पांच बार खाना खाकर भी छह किलो वजन घटाया और साबित कर दिया कि दिन में ज्यादा बार कम-कम खाना और थोड़ी सी शारीरिक क्रियाएं व्यक्ति को फिट रखने के लिए अच्छी हैं।
एक सूत्र ने बताया, "राजीव के बारे में बात करते हुए सबसे पहले आपके दिमाग में जो चीज आ सकती है, वह खाना है, वह हर उस चीज खाते हैं जिसे खाना संभव है। हमने फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में की थी, वहां की शूटिंग में बहुत से दौड़ने और पीछा करने के दृश्य भी शामिल थे।"
सूत्र ने एक बयान में कहा, "फिल्म के अंत तक उन्हें इतना दौड़ना था कि उनका वजन करीब छह किलो वजन कम हो जाए।"
निर्माता कविता बड़जात्या की इस फिल्म में राजीव एक निजी खुफिया एजेंट की भूमिका में हैं, जो लंबे कोट पहनता है।
अपना अनुभव बताते हुए राजीव ने बताया, "मैं बहुत प्रफुल्लित था। मैं बहुत खाने-पीने वाला हूं और मैं दिनभर खाता था, फिर भी मेरा काफी वजन कम हो गया, इस कारण मुझे भारी ओवर कोट पहनने पड़े, ताकि में मोटा लग सकूं।"
राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी 'सम्राट एंड कंपनी' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Saturday, April 19, 2014 15:53 IST