बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने एक बैठक और अभिवादन कार्यक्रम में अपनी पहली किताब 'एक्टिंग स्मार्ट' की प्रतियों पर ऑटोग्राफ कर अपने प्रशंसकों के साथ मेलजोल बढ़ाने का प्रयास किया। 'तारे जमीन' फिल्म में अभिनय कर चुकीं टिस्का ने इस क्रम में यहां हाल में इनोरबिट, मलाड और ओबरॉय मॉल, गोरेगांव का दौरा किया।
यह किताब फिल्मप्रेमियों और उन लोगों के लिए बताई गई है, जो फिल्मोद्योग में कदम रखने का साहस कर रहे हैं।
Saturday, April 19, 2014 15:56 IST